Expresslivenews.com
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नकली मसाले बनाने और उन्हें दिल्ली के बाज़ारों में सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है.ये मिलावटी मसाले दिल्ली के करावल नगर इलाके में 2 फ़ैक्टरियों में बनाए जा रहे थे. पुलिस ने इन फ़ैक्टरियों से कुल 15 टन मिलावटी मसाले और रॉ मैटेरियल बरामद किया है. ये नकली मसाले गैर खाद्य सामग्री, प्रतिबंधित सामान, केमिकल और एसिड की मदद से बनाये जा रहे थे.सड़ा चावल, लकड़ी का बुरादा इस्तेमाल करते थे .
पुलिस ने फैक्ट्री से 7105 किलो तैयार नकली मसाले बरामद किए हैं, जिनमें 3300 किलो हल्दी पाउडर, 115 किलो गरम मसाला, 1450 किलो आमचुर पाउडर, 2240 किलो धनिया पाउडर है. इतना ही नहीं रॉ मैटेरियल में 1050 किलो सड़ा हुआ चावल, 200 किलो सड़ा हुआ बाजरा, 6 किलो सड़ा हुआ नारियल, 720 किलो धनिये के बीज, यूकेलिप्टस की पत्तियां, सड़े हुए बेर, लकड़ी का बुरादा, सिट्रिक एसिड, 2150 किलो चोकर, 440 किलो सूखी लाल मिर्ची, कलर केमिकल, 2 बड़ी प्रोसेसिंग मशीन भी बरामद की है.
क्राइम ब्रांच के मुताबिक, ये फैक्ट्रियां दिलीप सिंह और सरफराज नाम के शख्स चला रहे थे, जबकि इन नकली मसालों को सप्लाई करने की जिम्मेदारी खुर्शीद मलिक नाम के शख्स की थी. तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में इन्होंने बताया है कि ये नक़ली मसाले दिल्ली के सदर बाजार, खारी बावली, पुल मिठाई, और जगह जगह लगने वाले वीकली बाज़ारों में बेच देते थे. पुलिस अब इनसे पूछताछ कर उन दुकानदारों और गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने में जुटी है.