जम्मू-कश्मीर : लश्कर का आतंकी उमर मारा गया
श्रीनगर : कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में सोमवार को लश्कर का एक आतंकवादी मारा गया. पुलिस को एनकाउंटर की जगह से एक AK-47 भी बरामद की है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने संबूरा गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने पर कल देर रात गांव को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया. सेना के तलाशी अभियान के दौरान छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं. जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी होने लगी. उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में एक अतंकवादी मारा गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारे गए आतंकी का नाम उमर है और यह लश्कर के अबु इस्माइल ग्रुप से जुड़ा था. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एनकाउंटर के बाद प्रशासन ने पुलवामाम में इंटरनेट सर्विस को बंद कर दिया है.