तीन तलाक गुनाह, लेकिन कोई देदे तो वैध होगा तलाक- मस्जिद नबवी मदीना के इमाम

मदीना स्थित नबवी मस्जिद के इमाम का कहना है कि एक साथ तीन तलाक देना गलत है और इसे खत्म करना चाहिए. लेकिन यदि कोई व्यक्ति इस तरीके से तलाक देता है तो वह तलाक वैध माना जाएगा. बिहार के सुपौल में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में काबा और मदिना के कई मौलाना शिरकत कर रहे हैं.

नबवी मस्जिद के इमाम ने express live news से बातचीत में कहा कि तत्काल तीन तलाक के खात्मे के लिए प्रयास किए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि हिंदुस्तान की सरकार इस संबंध में क्या कर रही है. उन्होंने तीन तलाक एक बड़ा गुनाह बताते हुए लोगों से इससे बचने की अपील की है.

बता दें कि केंद्र सरकार तीन तलाक के खिलाफ संसद में एक बिल पेश किया है जिसमें तलाक एक बिद्दत यानी इंस्टैंट ट्रिपल तलाक को अपराध बनाया गया है. इसके साथ ही तीन तलाक देने पर व्यक्ति को तीन साल की सजा का प्रावधान है. यह बिल संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा में पास हो चुका है, हालांकि राज्यसभा में विपक्ष के विरोध के चलते इस पर बहस नहीं हो पाई थी. केंद्र सरकार की कोशिश है कि बजट सत्र में यह बिल पास हो जाए.

Spread the love

Leave a Comment