भारतीय सेना ने म्यांमार की सीमा के अंदर घुसकर बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने आतंकवादियों के कैंप को तहस नहस कर दिया जबकि एक आतंकी को मार दिया.

ये कार्रवाई आतंकी गुट यूनाइटेड नागा आर्मी पर की गई, जिसके कैंप म्यांमार के अंदर हैं. भारतीय सेना ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है. ये कार्रवाई आज सुबह तीन बजे शुरू हुई.
सेना को पता लगा कि आतंकीवादी संगठन अपना ठिकाना बदल रहा है. उन्होंने अपना अस्थायी कैंप भारत-म्यांमार सीमा से 10-15 किलोमीटर अंदर लगखू गांव में बना रखा था. ये पता लगते ही सेना ने कार्रवाई की योजना बनाई.

सेना ने नागा आतंकियों के कैंप को घेरने के बाद जब फायरिंग शुरू की तो आतंकियों ने भी बदले में गोलियां चलाईं. भारतीय सेना की ओर 70 पैरा कमांडो ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. इस कार्रवाई में सेना को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है जबकि एक आतंकी मारा गया और बड़े पैमाने पर हथियार बरामद किए गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here