अब जल्द ही आप हवाई जहाज में मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर सकेंगे। इतना ही नहीं उड़ान के वक्त कॉल या डाटा का इस्तेमाल भी आप कर सकेंगे। इसके लिए आज ट्राई ने फ्लाइट कनेक्टिविटी को लेकर कंसल्टेशन पेपर जारी कर दिया है। ट्राई ने 27 अक्टूबर तक फ्लाइट कनेक्टिविटी के कंसल्टेशन पेपर पर सभी लोगों की राय मांगी है। माना जा रहा है कि जनवरी-फरवरी तक फ्लाइट कनेक्टिविटी को लेकर गाइडलाइंस जारी हो सकती हैं। गौरतलब है कि फ्लाइट में मोबाइल कनेक्टिविटी पर सुरक्षा एजेंसी ने सवाल उठाए थे, ऐसे में सभी पक्षों से राय जानकर इस पर सिफारिशें दी जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here