महाराष्ट्र के बीड में एक ऐसा नाई भी है जो हजामत करने के लिए सोने के उस्तरे का इस्तेमाल करता है। विशाल घमारे और आकाश झांबरे नाम के दो दोस्तों ने 13 अक्टूबर को ‘सीजर’ नाम से सैलून शुरू किया। विशाल और आकाश कुछ अलग करना चाह रहे थे। अलग करने की चाह में इन्होंने चार लाख दस हजार रुपये में 11 तोले सोने का उस्तरा का खरीदा।

विशाल और आकाश की अलग सोच से इनके बिजनेस को फायदा भी हो रहा है। दुकान शुरू हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ है, लेकिन यहां शेविंग कराने वालों की लाइन लग जाती है। हर किसी के दिले में सोने के उस्तरे से दाढ़ी बनवाने की इच्छा है। जिस वजह से सैलून में दो दिनों की वेटिंग चल रही है।

आमतौर पर दाढ़ी बनवाने के 40 से 70 रुपये लिए जाते हैं। लेकिन सीजर में इसके लिए 150 रुपये का खर्चा आता है। हालांकि, सोने के उस्तरे से दाढ़ी बनवाने के बाद लोगों को ये कीमत खटकती नहीं है।

गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले महाराष्ट्र के ही सांगली का एक नाई चर्चा का विषय बना था। उस्तरा मेन्स स्टूडियो में हजामत के लिए 10 तोले सोने के उस्तरे का इस्तेमाल किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here