मथुरा के श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद में कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर शाही ईदगाह में ज्ञानवापी जैसे सर्वे की मांग की है. दायर की गई याचिका में कहा गया है,‘विवादित भूमि के संबंध में याचिकाकर्ता द्वारा किए गए दावे की विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए वैज्ञानिक सर्वेक्षण करना अनिवार्य है.

याचिका में यह भी कहा गया है कि विवादित भूमि के संबंध में, धार्मिक इतिहास और धार्मिक संदर्भ में साइट के महत्व को पूरी तरह से समझने के लिए,उचित वैज्ञानिक सर्वेक्षण और इसके माध्यम से इसके अतीत की व्यापक जांच और अध्ययन आवश्यक है. फ़िलहाल एएसआई टीम आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर ज्ञानवापी के सर्वे को अंजाम दे रही है.वहीं आईआईटी कानपुर से एक्सपर्ट की टीम को जीपीआर (ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार) मशीन से सर्वे के लिए बुलाया गया है. इस तकनीक से खुदाई किए बिना जमीन के नीचे जांच की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here