Expresslivenews.com(Reported by:Sardar Hussain)
हाजी हसन मेहदी के नेतृत्व में ४७ लोगों का क़ाफ़िला इराक और ईरान की ज़ियारात जिन में कर्बला,नजफ़,काज़मैन,क़ुम,मशहद और तेहरान मुख्य रूप से शामिल हैं,करने के बाद सुरक्षा पूर्वक भारत वापिस आ गया है।

यात्रा के दौरान कारवान के संचालक श्री हसन मेहदी ने पूरी ज़िम्मेदारी के साथ बुज़ुर्ग ज़ायरीन का ख्याल रखते हुए लगभग ५० ज़ियारात का प्रबंध उर्दू गाइड के साथ कराया। ।काफिले को इराक और ईरान में बेहतरीन होटलों में रखा गय और भारतीय मूल के खाने खिलाये गए।

ज़ियारात में मुख्य रूप से कर्बला में इमाम हुसैन और हज़रात अब्बास,नजफ़ में हज़रात अली और मस्जिदे कूफ़ा,काज़मैन,ईरान में इमाम रज़ा,मासूमा क़ुम,और मस्जिदे जमकरान शामिल हैं

यात्रा फुल फ्लाइट के साथ संपन्न हुई। वर्तमान हालात में इन ज़ियारात को पूरा करने के लिए ‘कारवान सुल्ताने कर्बला’ के प्रबंधक और संचालक श्री हाजी हसन मेहदी बधाई के पात्र हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here