अबू सलेम समेत 5 दोषियों को आज सुनाई जाएगी सजा,सलेम को नहीं मिल सकती फांसी की सजा

0
279

मुंबई. 12 मार्च 1993 को मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट केस में गुरुवार को मुंबई की स्पेशल टाडा कोर्ट सजा का एलान करेगी। इस केस में डॉन अबू सलेम समेत सभी पांच दोषियों को सजा सुनाई जाएगी। 16 जून 2017 को कोर्ट ने इस केस में अबू सलेम, मुस्तफा दौसा, उसके भाई मोहम्मद दौसा, फिरोज अब्दुल राशिद खान, मर्चेंट ताहिर और करीमुल्लाह शेख को दोषी करार दिया था। इनमें से मुस्तफा दौसा की 28 जून को हार्टअटैक से मौत हो गई थी।
गैंगस्टर अबू सलेम को पुर्तगाल से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया था। पुर्तगाल से प्रत्यर्पण संधि (extradition treaty) होने की वजह से कोर्ट सलेम
को फांसी या उम्रकैद की सजा नहीं दे सकती है।
माना जा रहा है कि उसे ज्यादा से ज्यादा 25 साल तक की सजा दी जा सकती है।
सजा पर बहस के दौरान प्रॉसिक्यूशन ने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here