ओडिशा के टिटलागढ़ में बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। दरअसल, यहां अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन बिना इंजन के ही दौड़ने लगी। हालांकि अच्छी बात ये रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित हैं। काफी दूर तक चले जाने के बाद किसी तरह रेलवे कर्मचारियों द्वारा ट्रेन को रोका गया। ट्रेन काफी आगे केसिंगा स्टेशन पार कर गई। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वहां तैनात कर्मचारियों द्वारा कोच के पहियों पर स्किड ब्रेक नहीं लगाए गए थे। इसके बाद कार्रवाई करते हुए डीआरएम संबलपुर द्वारा संबंधित कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। नियमों के अनुसार, कर्मचारियों को स्किड्स डाल देना चाहिए था। ये घटना तब हुई जब ट्रेन टिटलागढ़ पर थी और ट्रेन से इंजन अलग किया गया। टिटलागढ़ से केसिंगा तक का हिस्सा नीचे की ओर ढलान है। पूर्वी तट रेलवे का कहना है कि जब दूसरे छोर पर इंजन को जोड़ने कि लिए अलग किया जाता है, तो पहियों पर स्किड्स होना चाहिए। इस मामले में ऐसा लगता है कि कोच में ब्रेक ठीक से नहीं लगाए गए। विस्तृत जांच के बाद तथ्य ज्ञात होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here