हनीप्रीत एवं उसकी सहयोगी सुखदीप कौर को कोर्ट ने बुधवार को 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। हरियाणा पुलिस की एसआईटी हनीप्रीत को अब उन स्थानों पर लेकर जाएगी जहां-जहां वह छिपी थी। पूछताछ में पता चला है कि 4 दिन से हनीप्रीत की गाड़ी सुखदीप चला रही थी और पंचकूला के 15 किलोमीटर के दायरे में तीन जगहों पर उसके साथ ही रुकी थी। हनीप्रीत ने 38 दिन में 15 इंटरनेशनल मोबाइल नंबर्स का इस्तेमाल किया।
इसके अलावा हनीप्रीत ने सिरसा और राजस्थान की आईडी वाले कई नंबरों के जरिए भी 30 के करीब लोगों से संपर्क साधा। पुलिस अब उनका पता लगाएगी।
– हनीप्रीत के पास इंटरनेशनल नंबर थे, जिन्हें उसने इस्तेमाल किया और उनसे ही वॉट्सऐप कॉल किए।
– हनीप्रीत 25 अगस्त से ही आदित्य, पवन, रोहताश के संपर्क में थी। इन सभी से उसकी वॉट्सऐप पर बात होती थी। हनीप्रीत ने कहीं भी सिंपल कॉलिंग का इस्तेमाल नहीं किया।
हनीप्रीत और उसका साथ देने वाली महिला को पंचकूला कोर्ट में पेश किया गया।
– हनीप्रीत और उसके साथ गिरफ्तार की गई एक महिला को पुलिस एक व्हाइट कलर की कार में बिठाया गया। पुलिस के काफिले में 6 गाड़ियां थीं। सबसे आगे और सबसे पीछे वाली गाड़ी में हरियाणा पुलिस के कमांडो थे।
– पुलिस हनीप्रीत और महिला को लेकर पंचकूला थाने के पिछले दरवाजे से कोर्ट के लिए निकली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here