हरियाणा के गुरुग्राम में खुले में नमाज पढ़ने से रोकने के लिए हिंदूवादी संगठन एकजुट हो रहे हैं. रविवार को गुरुग्राम में कई हिंदू संगठनों की साढ़े तीन घंटे तक बैठक हुई. इसमें तय हुआ कि खुले में नमाज नहीं पढ़ने दी जाएगी. खुले में नमाज ना पढ़ी जाए इसके लिए आज गुरुग्राम के उपायुक्त को ज्ञापन भी दिया जाएगा.

इस बैठक में बजरंग दल, शिव सेना, विश्व हिन्दू परिषद, हिन्दू क्रांति दल, हिन्दू जागरण मंच, राष्ट्रीय निर्माण संघ, भारत बचाओ यात्रा आंदोलन के कार्यकर्ता, आसपास के ग्रामीण, कुछ गांवों के सरपंच भी बैठक में मौजूद रहे.

हिंदू संगठनों की बैठक हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के बयान के बाद हुई. खट्टर ने भी खुले में नमाज पढ़ने को गलत बताय था. रविवार को सीएम खट्टर ने कहा था, ”जो जगहें नमाज़ पढ़ने के लिए हैं, वहीं नमाज़ पढ़ी जानी चाहिए. नमाज़ ईदगाह या मस्जिद में पढ़ी जानी चाहिए और अगर नमाज़ पढ़ने की उनकी जगह कम पड़ती है तो उन्हें अपने निजी स्थान पर नमाज़ पढ़नी चाहिए. ये ऐसे विषय नहीं हैं जिनका सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शन हो.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here