हैदराबाद
एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने गुजरात में अहमदाबाद की तर्ज पर हैदराबाद को भी ‘हेरिटेज शहर’ का दर्जा दिलाने के लिए प्रयास किए जाने की वकालत की। ओवैसी के आह्वान को भाजपा और तेलंगाना में सत्तारुढ़ टीआरएस का भी समर्थन मिला। भाजपा की तरफ से केंद्रीय मंत्री बंडारु दत्तात्रेय और तेलंगाना के आईटी, नगर प्रशासन और शहरी विकास मंत्री के टी रामाराव ने केंद्र सरकार के समक्ष मामले को उठाने का आश्वासन दिया।

यूनेस्को ने शनिवार को अहमदाबाद को विश्व विरासत शहर घोषित किया था। यह विरासत शहर का दर्जा पाने वाला भारत का पहला शहर है। ओवैसी ने डेक्कन पार्क के उद्घाटन के दौरान हैदराबाद को विरासत शहर बनाने का मुद्दा उठाया। इस दौरान के टी रामाराव और दत्तात्रेय भी मौजूद थे।

हैदराबाद से लोकसभा सदस्य ने बाद में ट्वीट किया, ‘ ‘तेलंगाना के आईटी मंत्री ने बंडारु दत्तात्रेय की मौजूदगी में 7 टॉम्स में डेक्कन पार्क का उद्घाटन किया और मैंने उनसे अनुरोध किया कि हैदराबाद को भी अहमदाबाद की तरह विरासत शहर का दर्जा मिलना चाहिए।’ इसपर रामाराव ने एक ट्वीट में कहा, ‘बिल्कुल सहमत। हमें इसके लिये प्रयास करना चाहिए।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here