भारत का मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम कराची के अस्पताल में भर्ती है.रिपोर्ट्स में उसे जहर दिए जाने की आशंकाएं जताई गई हैं. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। वो 2 दिन से अस्पताल में भर्ती है। उसे सख्त सिक्योरिटी में रखा गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल में जिस फ्लोर पर दाऊद को रखा गया है, वहां कोई दूसरा पेशेंट मौजूद नहीं है। वहां सिर्फ उसके परिवार के लोग ही जा सकते हैं. इस मामले पर मुंबई पुलिस भी नजर बनाए हुए है. मुंबई में दाउद के रिश्तेदारों से इनपुट्स जुटाने की कोशिश की जा रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक दाऊद की सिक्योरिटी इतनी मजबूत है कि उस तक पहुंचने के लिए किसी भी शख्स को कम से कम 150 लोगों से गुजरना पड़ता है.

दाऊद इब्राहिम के खिलाफ मुंबई में 1993 में बम धमाके कराने के आरोप हैं इसमें 257 लोग मारे गए थे जबकि 700 लोग घायल हुए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here