केरल में भयानक बाढ़ के बाद अब आम लोगों के साथ साथ संस्थाएं भी मदद के लिए हाथ बढ़ा रही हैं. बाढ़ की वजह से 370 से ज्यादा लोगअबतक मारे जा चुके हैं और लाखों लोग बेघर हो चुके हैं. इसी को देखते हुए लखनऊ की एक मुस्लिम संस्था ने देश के मुसलमानों से बकरीद पर केरल के बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद करने की अपील की है.

अपील में कहा गया है कि बकरीद पर तय किये गये खर्च की रकम का कम से कम 10 फीसद हिस्सा बाढ़ से पीड़ित केरल में राहत के तौर दान करें

ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने रविवार को कहा कि बकरीद कुरबानी के सच्चे जज्बे के मुजाहिरे का त्योहार है और इस वक्त केरल के बाढ़ प्रभावित लोगों को हमारी मदद की सख्त जरूरत है.

उन्होंने कहा कि इन दिनों केरल में विनाशकारी बाढ़ आयी है. इसमें 100 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और लाखों बेघर हो चुके हैं. मेरी मुसलमानों से अपील है कि बकरीद के मौके पर हर मुसलमान इस त्यौहार को मनाने के लिये बनाये गये बजट का कम से कम 10 प्रतिशत हिस्सा राहत कोष में भेजे, ताकि वहां के लोगों की मदद हो सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here