expresslivenews.com (Reported by: Srdar Husain )

अब ईदुल-अज़हा पूर्ण भारत में २२ अगस्त बुधवार को मनाई जाएगी यह घोषणा सुन्नी और शिया उलेमा ने एक साथ की है.इस से पूर्व ईद के चाँद को ले कर अलग अलग घोषणाएं की गई थीं.लेकिन अब शिया-सुन्नी सभी उलेमा ने यह फैसला किया है कि ईदुल अज़हा २२ अगस्त को मनाई जाएगी.उलेमा का कहना है कि आस पास के शहरों से चाँद दिखाई देने की शहादत मिलने के बाद यह फैसला किया गया है.

इस से पूर्व दिल्ली कि जामा मस्जिद के शाही इमाम ने एक पत्र जारी कर के घोषणा की थी कि ईदुल अज़हा २३ अगस्त को होगी लेकिन अब शाही इमाम ने भी अपना फैसला बदल दिया है और 22 को ही ईद मानाने के लिए कहा है.

इस प्रकार ईद की तिथि के बारे में आपसी मत भेद अब समाप्त हो गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here