Reprted by:Sardar Husain
दिल्ली; आज़ाद मार्किट के निर्माणाधीन फ्लाई ओवर में उस समें दरारें आ गईं जब प्री कास्ट स्लैबों को जोड़ने का काम चल रहा था.अधिकारियों ने अपनी लापरवाही छुपाने के लिए रात के अँधेरे में स्लैबों को ख़ामोशी से उतरवाया.एक्सप्रेस लाइव न्यूज़ की टीम जैसे ही मौके पर पहुंची सम्बंधित कर्मचारियों के होश उड़ गए और प्रत्येक कर्मचारी हमारे कैमरे का सामना करने से कतराने लगा.एक गार्ड ने अपना नाम ज़ाहिर न करने की शर्त पर हमें बताया कि स्लैबों के जोड़ मिलाते समय दरारें दिखाई दीं इस लिए उन्हें उतार लिया गया है.अब सवाल यह उठता है कि क्या स्लैबों में प्रयोग होने वाले मैटेरियल की गुड़वत्ता की जाँच नहीं की गई थी ? इस की जाँच होनी चाहिए.
जब हमारी टीम ने फोटो ग्राफी कर के इसे एक सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा सम्बंधित अधिकारियों के पास भेजा तो अधिकारियों ने मैटेरियल के सैंपल टैस्ट के लिए भेज दिए.अब अगर सैंपल गुडवत्ता पर खरे नहीं उतरते हैं तो क्या इस पुल का निर्माण और कई साल तक के लिए टल जायेगए.होना तो यह चाहिए कि सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही कि जानी चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here