अयोध्या विवाद पर बयान देने वाले मौलाना सलमान नदवी को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. सलमान नदवी ने आर्ट ऑफ लिविंग के श्री श्री रविशंकर से मुलाकात की थी और मंदिर बनाने को लेकर नया फॉर्मूला दिया था.
सलमान नदवी को बाहर निकालने का फैसला हैदराबाद में किया गया, जहां मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के एग्जिक्यूटिव कमेटी की मीटिंग चल रही है.

जब बीते 8 फरवरी को सलमान नदवी ने बेंगलुरू में श्री श्री रविशंकर से मुलाकात की थी और राम मंदिर के लिए विवादित जमीन छोड़ने पर सहमति दिखाई थी. सलमान नदवी ने ये भी कहा था कि मस्जिद किसी दूसरी जगह बनाई जाएगी.

सलमान नदवी के इस बयान से खफा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने उन पर कार्रवाई की जाए या नहीं, इसे लेकर 4 सदस्यीय कमेटी का गठन किया, जिसने सलमान नदवी को मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से निकालने का सुझाव दिया, जिसपर अमल करते हुए उन्हें मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से बाहर निकाल दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here