सऊदी अरब के इशारे पर भारत के मुस्लिम धर्मगुरु सलमान नदवी को ओमान ने किया निष्कासित

0
238

भारत के एक मुस्लिम धर्मगुरु सलमान नदवी को ओमान ने निष्कासित कर दिया है। नदवी पर यह कार्रवाई उनके एक लेक्चर के लिए की गई है। मसकत के राजनयिक सूत्रों ने नदवी के निष्कासन की पुष्टि की है।

उनके मुताबिक, नदवी ने पिछले हफ्ते स्थानीय शरीया साइंस कॉलेज में एक लेक्चर दिया था जिसमें कतर पर प्रतिबंध लगाने के लिए सऊदी और सहयोगी खाड़ी देशों पर हमले की अपील की थी।

आपको बता दें कि सऊदी अरब के नेतृत्व में अन्य कुछ खाड़ी देशों ने आतंकवाद और ईरान का समर्थन करने के लिए कतर पर इस साल प्रतिबंध लगा दिया था। सऊदी अरब, मिस्र, यूएई और बहरीन ने कतर से इस साल जून में अपने सभी राजनयिक और व्यापारिक संबंध खत्म कर लिए थे।

ओमान के मुताबिक, नदवी का लेक्चर देश के सिद्धांत, नीतियों और दृष्टिकोण के खिलाफ था, इसलिए उनको निष्कासित करने का फैसला लिया गया। रियाद ने नदवी के निष्कासन के लिए ओमान को औपचारिक रूप से बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here