ब्रिटेन में मुसलमानों पर हमले और उनके अपमान के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है।
” मुसलमानों के दंड का दिन ” शीर्षक के अंतर्गत एक संदेश वायरल हो रहा है जो ब्रिटेन में किसी ” अज्ञात” स्रोत से पोस्ट किया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार इस संदेश में 3 अप्रैल सन 2018 को मुसलमानों के लिए दंड का दिन घोषित किया गया और इस दिन मुसलमानों के खिलाफ विभिन्न अपराध किये जाने पर प्रोत्साहन किया गया है।

इस संदेश में , गाली देने, मुसलमान महिलाओं के सिरों से स्कार्फ उतारने, एसिड फेंकने, चाक़ू से हमले और मस्जिदों में बम रखे जाने जैसे मुसलमानों के खिलाफ विभिन्न अपराधों पर 10 से 1000 तक नंबर दिये जाने का प्रावधान है।

ब्रिटिश संस्था ” टेल मामा” ने अपने अपनी एक रिपोर्ट में इस संदेश और इस प्रकार की अतीत की घटनाओं के पीछे दक्षिणपंथी व चरमपंथी धड़े का हाथ बताया है।

इस प्रकार का पत्र ब्रिटेन में पहले कुछ मस्जिदों को भी पोस्ट किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here