योगी राज में पैसे लेकर थाने बिकने का आरोप

0
165

बीएसपी और एसपी के बाद अब योगी राज में भी पैसे लेकर थाने बिकने का आरोप लग रहा है। वायरल हो रहे एक वॉट्सऐप चैट में पूर्व इंस्पेक्टर ने दावा किया है कि हर अधिकारी पैसा लेता है। बस उस अधिकारी तक पैसा पहुंचाने का माध्यम पता होना चाहिए। एक लॉबिस्ट से चैटिंग के दौरान इंस्पेक्टर ने दावा किया कि नोएडा से बुलंदशहर ट्रांसफर करवाने के लिए उसने एडीजी मेरठ के ऑफिस में 50 हजार रुपये

उसके बाद उनका बुलंदशहर स्थानांतरण हो गया। वहां पर थाने का चार्ज पाने के लिए उन्होंने किसी परिचित के माध्यम से 3 लाख रुपये साहब तक पहुंचाए। उसके अगले ही दिन उन्हें थाने का चार्ज भी मिल गया। लॉबिस्ट की ओर से एक सब- इंस्पेक्टर को चौकी दिलवाने के आग्रह पर इंस्पेक्टर ने कहा कि वह 50 हजार रुपये का लिफाफा लेकर एडीजी ऑफिस के बाबू के पास चला जाए। उसका काम हो जाएगा।

लॉबिस्ट के हैरानी जताने पर इंस्पेक्टर कहता है कि भाई, यह योगी सरकार है। यहां पर हर जगह पैसा चल रहा है। मैं खुद एडीजी ऑफिस तक पैसा पहुंचाकर बुलंदशहर आया हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here