PM मोदी की रैली में गिर गया पंडाल,22 लोग घायल, घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे प्रधानमंत्री

0
212

पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (16 जुलाई 2018) को किसान कल्याण रैली को संबोधित करने पहुंचे. जब वह यहां पर किसान रैली को संबोधित कर रहे थे उसी दौरान पंडाल का एक हिस्सा गिर गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक 20 लोगों के घायल होने की खबर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अस्पताल घायलों से मिलने पहुंचे. यहां उन्होंने घायलों का हालचाल जाना और उन्हें पूरी सहायता देने का भरोसा दिलाया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया के रैली स्थल के मुख्य प्रवेश के निकट यह तंबू खड़ा किया था, ताकि बारिश से बचने के लिए लोग इसकी शरण ले सकें. अधिकारियों ने बताया कि रैली के दौरान अनेक उत्साही भाजपा समर्थक तंबू के अंदर जमा होते दिखे. प्रधानमंत्री उनसे ध्यान रखने के लिए कहते सुने जा सकते थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भाषण दे रहे थे, उसी दौरान ये हादसा हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना की जानकारी होने पर कहा, वह यहां पर मौजूद लोगों का आभार मानते हैं कि इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद कोई भगदड़ नहीं मची, लोग इतने अनुशासित रहे. मैं इनको धन्यवाद देता हूं. इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सुरक्षा में लगे एसपीजी सुरक्षाकर्मी को घायलों की मदद के लिए भेज दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here