अमरोहा की सड़कों पर ई-रिक्शा चला रही एक महिला इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में छाई हुई हैं। खास बात यह है कि यह महिला रोजाना अपनी दो साल की बेटी को कमर पर दुपट्टे से बांधकर सड़क पर जब ई-रिक्शा लेकर उतरती है तो लोग उसे देखते रह जाते हैं।
महिला अपनी बेटी को पेट पर बांधकर दिनभर ई-रिक्शा चलाती है। ई-रिक्शा चलाकर पूरे दिन जो कमाती है, उससे अपने घर-परिवार का गुजारा करती हैं। वहीं, लोग भी ई-रिक्शा चलाने वाली महिला की सराहना एक योद्धा मां तो एक जिम्मेदार पत्नी के रूप में करते हैं।
ई-रिक्शा चला रही महिला का नाम पूजा है और वह मूलरूप से मुरादाबाद के थाना भोजपुर के गांव श्यामपुर की रहने वाली है। पूजा अपने बेटी के बेहतर भविष्य के लिए अपने पति के इलाज के लिए यह जंग लड़ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित, पूजा की शादी साल 2016 में हुई थी।
दुर्भाग्य से उसका पति शराबी निकला। लेकिन शराब पीने की वजह से उसका पति पिछले काफी लंबे वक्त से बीमार है। जिसके कारण उसका पति चारपाई पर ही पड़ा है। ऐसे में सारी जिम्मेदारी पूजा के कंधों पर आ गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here