अमरोहा में एक इमाम बारगाह की छजली व दीवार गिरने से मलबे में दबकर मासूम समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। छजली में बंधे तार से शामियाना की रस्सी बांधी गई थी। वाटर प्रूफ शामियाना होने के कारण बरसात का पानी भरा तो उसके बोझ से छजली गिरने का हादसा हुआ। हादसे के बाद कोहराम मच गया। फौरन ही घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। एसडीएम, सीओ व कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तथा हालात का जायजा लिया।

हादसा नगर कोतवाली के मुहल्ला बगला स्थित इमामबाड़ा में दोपहर तीन बजे हुआ। बुधवार को मुहल्ले के ही नाजिम हुसैन की बेटी सहर नकवी की बरात मुहल्ला बड़ा दरबार से आनी थी। रात का कार्यक्रम था, लिहाजा सारी तैयारियां कर ली गई थीं। मुहल्ले में स्थित इमामबाड़ा में बरात को ठहराने का इंतजाम किया गया था। यहीं पर भोजन का प्रबंध भी किया गया था। मौसम को देखते हुए परिजनों ने वाटर प्रूफ शामियाना लगवाया था। शामियाना एक तरफ से इमामबाड़ा की छजली में बांध दिया गया। पंडाल में बच्चे व बड़े सभी बैठे थे। हालांकि ज्यादा लोग नहीं थे, लेकिन चहल-पहल काफी थी। उसी समय तेज बारिश आ गई। बारिश का पानी शामियाने पर जमा हो गया। उसी दौरान तेज हवा का झोंका आया तो शामियाना हिलने लगा। पानी के बोझ व शामियाना हिलने के कारण छजली व उसके उपर स्थित दीवार पंडाल पर आ गिरी। उसमें नीचे बैठे लोग मलबे में दब गए। घटना होते ही वहां पर हाहाकार मच गया। जिसने भी सुना वह घटना स्थल की तरफ दौड़ा। लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया तथा मलबे में दबे पांच लोगों बाहर निकाला। इस हादसे में दुल्हन की तीन वर्षीय भांजी नौशीन फात्मा पुत्री अब्बास अली व बारह वर्षीय चचेरे भाई मोहम्मद सादिक उर्फ जमा पुत्र कामिल निवासी मुहल्ला चाहगौरी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सायबा पुत्री दिलनवाज निवासी शफातपोता, अली आब्दी निवासी कुंदरकी तथा अब्बास अली घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद मुरादाबाद रेफर कर दिया गया है। हादसे से कोहराम मच गया। जिसने सुना वह घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़ा। सूचना पाकर एसडीएम सदर सुखवीर सिंह, सीओ सदर जितेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान, दरगाह शाह विलायत के प्रशासक हसन शुजा व पालिकाध्यक्ष पति अतुल कुमार जैन भी पहुंचे तथा घटना का जायजा लेकर पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी। मृतकों व घायलों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

एक्सप्रेस लाइव न्यूज़ की टीम इस दुर्घटना में हताहत हुए लोगों के परिजनों के दुःख में बराबर साथ है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here