देश के पीएम नरेंद्र मोदी रविवार 17 सितंबर को अपना 67वां जन्म दिन मना रहे हैं। वह पीएम होने के साथ-साथ वाराणसी से सांसद भी हैं। इस मौके पर Express live news अपने रीडर्स को मोदी की पर्सनल लाइफ से जुड़े वो फैक्ट्स बता रहा है, जो कि उन्होंने 2014 के आम चुनाव में जमा किए एफिडेविट में बताए थे।

– नरेंद्र मोदी मूलतः गुजरात के रहनेवाले हैं। इसी वजह से उनकी संपत्ति में 99 परसेंट डीटेल्स वडोदरा और अहमदाबाद से जुड़ी हुई हैं।

– पीएम के कुल 21 बैंक खाते हैं जिनमें से 18 गांधी नगर में हैं। वैसे तो इनकी कर्मभूमि दिल्ली है, लेकिन कोई भी बैंक अकाउंट देश की राजधानी में नहीं है। हां, वाराणसी के बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट जरूर है, जिसमें 2014 के आंकड़ों के मुताबिक 5 हजार रुपए जमा हैं।

– मोदी को गोल्ड की रिंग पहनने का शौक है। उनके पास 1 लाख 35 हजार रुपए की चार अंगूठियां हैं।

– इसके अलावा उनके पास न कोई कार है ना कोई अन्य कीमती सामान।

– मोदी का गांधीनगर में एक बंगला भी है, जिसे उन्होंने अक्टूबर 2002 में खरीदा था। इस बंगले की कीमत 1 करोड़ रुपए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here